IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। हालांकि, हमेशा की तरह एक बार फिर से विदेशी खिलाड़ियों का इस लीग के शुरू होने से कुछ दिन पहले अपना नाम वापसे लेने का रिवाज जारी है। कुछ खिलाड़ियों ने चोट के चलते आईपीएल में खेलने से मना कर दिया है तो कुछ ने अपने देश को आईपीएल से पहले प्राथमिकता दी है। इनमें से एक नाम जॉनी बेयरस्टो का भी है जिन्होंने पिछले आईपीएल सीज़न में पंजाब किंग्स के लिए कई शानदार पारियां खेली थी लेकिन अब वो आगामी सीज़न में नहीं दिखेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेयरस्टो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं और इसी कारण से वो पंजाब किंग्स के लिए आगामी आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। द गार्डियन की रिपोर्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है, बेयरस्टो जून में खेली जाने वाली एशेज पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं इसी कारण से वो आईपीएल के इस पूरे सीज़न में नहीं खेलेंगे।
गौरतलब है कि बेयरस्टो पिछले साल सितंबर में गोल्फ कोर्स पर एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके चलते उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था और वो इंग्लिश टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अब फैंस बेयरस्टो को आईपीएल में तो नहीं देख पाएंगे लेकिन पूरी उम्मीद है कि वो अपने देश के लिए एशेज सीरीज में जरूर दिखेंगे।