Advertisement

IPL 2024: जोस बटलर ने तूफानी शतक ठोककर KKR से छीनी जीत,विराट कोहली-क्रिस गेल भी नहीं बना पाए ऐसा महारिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़कर इतिहास रच...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 17, 2024 • 00:15 AM
जोस बटलर ने तूफानी शतक ठोककर KKR से छीनी जीत, विराट कोहली-क्रिस गेल भी नहीं बना पाए ऐसा महारिकॉर्ड
जोस बटलर ने तूफानी शतक ठोककर KKR से छीनी जीत, विराट कोहली-क्रिस गेल भी नहीं बना पाए ऐसा महारिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Advertisement

तोड़ा कोहली और स्टोक्स का रिकॉर्ड

आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बटलर ने अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उनका तीसरा शतक है। बटलर ने विराट कोहली औऱ बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2-2 शतक जड़े हैं। 

Trending


क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

बटलर का आईपीएल में यह सातवां शतक है और वह आईपील में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल के पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। गेल के नाम आईपीएल में 6 शतक दर्ज हैं। वहीं 8 शतक के साथ कोहली पहले स्थान पर हैं। 

जीत में सबसे ज्यादा शतक

बटलर आईपीएल इतिहास में जीत में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके द्वारा आईपीएल में जड़े गए सभी 7 शतक में उनकी टीम राजस्थान को जीत मिली है। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल (6) के नाम था। 

Also Read: Live Score

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर ने सुनील नारायण (109) के शतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। यह आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया गया (संयुक्त रूप से) सबसे बड़ा स्कोर है। 



Cricket Scorecard

Advertisement