आईपीएल 2024 के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (Jos Buttler) के शतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण (Sunil Narine) ने शतक जड़ा था लेकिन वो बेकार चला गया। नारायण आईपीएल के एक मैच में शतक, कैच और एक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
राजस्थान की इस टूर्नामेंट में ये 7 मैचों में छठी जीत है। उन्होंने 6 मैच जीते है। वहीं कोलकाता ने 6 मैचों में से 4 जीते है। उन्हें 2 में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में रिंकू सिंह की जगह वैभव अरोड़ा को और राजस्थान ने कुलदीप सेन की जगह जोस बटलर को खिलाया। बटलर की बात करें तो ये इस सीजन में उनका दूसरा शतक है। वो अब आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में दूसरे नंबर पर आ गए है। विराट के आईपीएल में 8 शतक है जबकि बटलर के नाम 7 शतक दर्ज है।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 109(56) रन सुनील नारायण ने बनाये। टी20 में 500 से ज्यादा मैच खेलने वाले नारायण का ये इस फॉर्मट में पहला शतक है। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लागए।