राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बटलर ने 60 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 107 रन की पारी खेली औऱ टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई। मौजूदा सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने दूसरा शतक जड़ा औऱ इसके साथ ही उन्होंने कई महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा कोहली और स्टोक्स का रिकॉर्ड
आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बटलर ने अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उनका तीसरा शतक है। बटलर ने विराट कोहली औऱ बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2-2 शतक जड़े हैं।
Most 100s in IPL While Chasing
— CricBeat (@Cric_beat) April 16, 2024
3 - Jos Buttler*
2 - Virat Kohli
2 - Ben Stokes