Advertisement

136.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनानें वाला इंग्लैंड दिग्गज कोहली एंड कंपनी को चखा सकता है हार का स्वाद

3 जुलाई (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। मैच से पहले जहां कोहली ने कहा कि उनकी टीम ने हाल के दिनों में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है ऐसे में छोटे फॉर्मेट में भारत की टीम

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 03, 2018 • 13:48 PM
136.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनानें वाला इंग्लैंड दिग्गज कोहली एंड  कंपनी को चखा सकता है हार का स्वा
136.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनानें वाला इंग्लैंड दिग्गज कोहली एंड कंपनी को चखा सकता है हार का स्वा (google search)
Advertisement

जी हां हम बात कर रहे हैं जोस बटलर की। जोस बटलर ने हाल के दिनों में अपने परफॉर्मेंस से काफी कमाल किया है और विरोधी टीमों को अपनी बल्लेबाजी से परेशन किया।

आपको बता दें कि जोस बटलर ने पिछले 15 इंटरनेशनल मैचों में 10 अर्धशतक और एक शतक जमाने में सफल रहे हैं। गौरतलब है कि जोस बटलर ने आईपीएल में 5 अर्धशतक भी जमाए थे।

Trending


देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

कोहली ने भी जोस बटलर के फॉर्म की तारीफ की थी। ऐसे में ये देखना काफी दिलटस्प होगा कि पहले टी-20 में कप्तान विराट इंग्लैंड दिग्गज जोस बटलर के खिलाफ क्या ऱणनीति अपनाते हैं।

जोस बटलर ने अबतक 62 मैच की 54 पारियों में 1130 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 136.80 का रहा है। इस दौरान 6 अर्धशतक जोस बटलर ने जमाए हैं। 



Cricket Scorecard

Advertisement