Advertisement

ASHES 2019: जोश हेजलवुड ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला, 200 पर गंवाए 5 विकेट

मैनचेस्टर, 7 सितम्बर | यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को दबाव में ला दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक

Advertisement
Josh Hazlewood
Josh Hazlewood ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 07, 2019 • 12:22 AM

दूसरे सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। वह और कप्तान जोए रूट ने दूसरे सत्र में मेजबान टीम को संभाले रखा। तीसरे सत्र में रूट ने भी अपने पचास रन पूरे किए। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 07, 2019 • 12:22 AM

हेजलवुड ने बर्न्‍स को 166 के कुल स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। बर्न्‍स ने 185 गेंदों की पारी में नौ चौकों की मदद से 81 रन बनाए। कप्तान रूट भी हेजलवुड का शिकार बने। रूट के 71 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। कप्तान ने 168 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे।

Trending

इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जेसन रॉय सिर्फ 22 रन ही बना सके और 196 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

स्टम्प्स तक पिछले मैच के हीरो बेन स्टोक्स सात और जॉनी बेयरस्टो दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड चार विकेट ले चुके हैं जबकि एक सफलता पैच कमिंस के हिस्से आई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो दिन बल्लेबाजी करने के बाद स्टीवन स्मिथ के करियर के तीसरे दोहरे शतक के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया है। स्मिथ ने 319 गेंदों का सामना कर 211 रनों की पारी खेली है। उनकी पारी में 24 चौके और दो छक्के शामिल हैं।

उनके अलावा मार्नस लाबुस्शाने ने 67, कप्तान टिम पेन ने 58 और मिशेल स्टार्क ने नाबाद 54 रनों की पारियां खेलीं।

Advertisement


Advertisement