JP Duminy appointed captain of Delhi Daredevils fo ()
नई दिल्ली, 26 मार्च (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जेपी ड्यूमिनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान होंगे। साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान ड्यूमिनी पिछले साल डेयरडेविल्स से जुड़े थे।
ड्यूमिनी ने एक बयान में कहा कि मैं फ्रेंचाइजी का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझ पर इतना भरोसा किया। इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कप्तानी करना फख्र की बात है। मैं इस सत्र को लेकर काफी रोमांचित हूं। डेयरडेविल्स के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि जेपी ड्यूमिनी कप्तानी के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। उनके पास काफी अनुभव है और बतौर खिलाड़ी मैने उन्हें परिपक्व होते देखा है।