टीवी शो में महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने पर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को लेकर लिया गया ऐसा फैसला
11 जनवरी। करण जौहर के टीवी शो में महिला के लिए गलत कमेंट करने के मामले में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने
11 जनवरी। करण जौहर के टीवी शो में महिला के लिए गलत कमेंट करने के मामले में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने दी है।
इसका मतलब है कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। खबरों की मानें तो जांच के लिए दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटेंगे।
Trending
गौरतलब है कि शो में हार्दिक पांड्या औऱ केएल राहुल ने महिलाओं के लिए कई ऐसी गलत बातें की थी जिसने सुर्खियां बटोर ली थी। बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों से महिलाओ के प्रति ऐसे कॉमेंट करने वाले पर उनसे सवाल तलब किया था।
हालांकि हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई से माफी मांगी थी लेकिन सीओए में विनोद राय की साथी डायना इडुल्जी ने दोनों खिलाड़ियों की जांच तक उन्हें सस्पेंड करने की मांग की थी।