SA vs AUS: कागिसो रबाडा ने अपने ऊपर लगे 2 मैच के बैन को लेकर उठाया बड़ा कदम
जोहान्सबर्ग, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने अपने ऊपर लगे लेवल-2 के आरोप के तहत बैन के खिलाफ अपील की है। इस आरोप के कारण उनके हिस्से तीन नकारात्मक अंक आए थे। साउथ अफ्रीका और
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अब इस मामले में जल्द से जल्द ज्यूडिशियल कमिश्नर नियुक्त करेगी। आईसीसी के नियम 8.2.3.1 के अनुसार संगठन को अपील के 48 घंटे बाद ज्यू़िडशियल कमिश्रनर नियुक्त करना अनिवार्य होता है। इसका मतलब है कि इस मामले में शुक्रवार को ज्यूडिश्यिल कमिश्नर की नियुक्ति हो जाएगी।
वहीं मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार 23 मार्च से शुरू हो सकती है। तीसरा टेस्ट केपटाउन में 22 मार्च से शुरू हो रहा है।
Trending
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में रबाडा को उतारने को लेकर यह तर्क दे सकती है कि उनके मामले में सुनवाई लंबित है। अगर रबाडा अपनी अपील में सफलता हासिल कर लेते हैं तो वह निश्चित तौर पर चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे।
हालांकि इस मामले में एक जोखिम यह है कि अगर राबादा की अपील की सुनवाई के दौरान अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तो उनका बैन बढ़ भी सकता है। साथ ही उनका बैन कम होने की संभावना भी रहेगी।