Kagiso Rabada Appeals against Two-Test Ban ()
जोहान्सबर्ग, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने अपने ऊपर लगे लेवल-2 के आरोप के तहत बैन के खिलाफ अपील की है। इस आरोप के कारण उनके हिस्से तीन नकारात्मक अंक आए थे। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुरे बर्ताव के कारण रबाडा पर दो मैचों का बैन लगा था।
इसी बैन के कारण वह तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि अपील के बाद अगर उन पर से बैन हटता है तो वह चौथे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।
रबाडा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ बुरे बर्ताव का दोषी पाया गया था और इसी कारण उनके हिस्से तीन नकारात्मक अंक आए थे जिससे उनके नकारात्मक अंकों की संख्या आठ हो गई थी। आठ नकारात्मक अंकों के कारण ही उन पर दो मैचों का बैन लगाया गया है।