Advertisement

कागिसो रबाडा ने बताया बेहतर तेज गेंदबाज करने के लिए हमेशा इस रणनीति पर चलना चाहिए

हेमिल्टन, 28 फरवरी| दक्षिण अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा है कि जब भी फिटनेस की बात आएगी वह अपने आप से ईमानदार रहेंगे। उन्होंने यह बात हाल ही में ज्यादा क्रिकेट होने से गेंदबाजों के ऊपर

Advertisement
कागिसो रबाडा ने बताया बेहतर तेज गेंदबाज करने के लिए हमेशा इस रणनीति पर चलना
कागिसो रबाडा ने बताया बेहतर तेज गेंदबाज करने के लिए हमेशा इस रणनीति पर चलना ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 28, 2017 • 05:04 PM

हेमिल्टन, 28 फरवरी| दक्षिण अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा है कि जब भी फिटनेस की बात आएगी वह अपने आप से ईमानदार रहेंगे। उन्होंने यह बात हाल ही में ज्यादा क्रिकेट होने से गेंदबाजों के ऊपर बढ़ रहे दवाब के कारण बिगड़ती फिटनेस को लेकर उठी चर्चा पर कही।  वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रबाडा के हवाले से लिखा है, "मैं मानता हूं कि फिटनेस को लेकर मैं क्या महूसस करता हूं इस बात को जाहिर करने के लिए मैं मुख्य शख्स हूं और मैं इसे लेकर पूरा ईमानदार रहना चाहूंगा।" 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 28, 2017 • 05:04 PM

VIDEO: क्रिस गेल का पीएसएल 2017 में आया तूफान, कई धाकड़ गेंदबाज इस तूफान में उड़े..

Trending


उन्होंने कहा, "कई बार आप छोटी चोट के साथ भी खेलते हैं, कई बार आप ताजा महसूस करते हैं। कई बार छोटी चोटें आती हैं और तुरंत चली जाती हैं लेकिन कई दफा यह ज्यादा समय तक रहती हैं।" दक्षिण अफ्रीका टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां राबाडा ने चार मैचों में दो खेले और दो मैचों में बाहर रहे हैं जिसमें एक टी-20 और क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा एकदिवसीय शामिल है। हेमिल्टन में होने वाले अगले मैच में रबाडा के मैदान पर उतरने की पूरी उम्मीद है। इस श्रृंखला के बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और फिर चैम्पियंस ट्रॉफी में भी खेलना है। आगे क्लिक करके जानें - के एल राहुल ट्विटर पर फैन्स से लिया पंगा, दोनों के बीच हुई वाद- विवाद, जरूर जानें

रबाडा ने कहा, "मैं जितना खेलता जाऊंगा उतना मैं अपने आप को संभालना सीखूंगा। इसमें मुझे अपनी स्वास्थय टीम से भी मदद मिलेगी जो मुझे समय-समय पर सुझाव देते हैं और उन्हीं के अनुरूप मैं चलता हूं।" वेलिंगटन में हुए मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने माना था कि उनके लिए मौजूदा दौर में सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजों के ऊपर बढ़ते दवाब को समझना है।  

कोच ने कहा था, "कई गेंदबाजों को सही तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत होती है क्योंकि जिस तादाद में हम मैच खेलते हैं ऐसे में उन पर दवाब पड़ता है।" न्यूजीलैंड के साथ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से आगे है। उसकी कोशिश हेमिल्टन में बुधवार को होने वाले चौथे एकदिवसीय मैच में जीत हासिल कर श्रृंखला अपने नाम करने की होगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement