AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के टूर पर है जहां वो तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब इतने ही मुकाबलों की ODI सीरीज खेल रही है। गौरतलब है कि इसी बीच मेहमान टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है और उनके अनुभवी तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) चोटिल होने के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी गई है। उन्होंने अपने बयान में बताया है कि कगिसो रबाडा के दाहिने टखने में सूजन हो गई है जिस वज़ह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि साउथ अफ्रीका की टीम में कगिसो रबाडा की रिप्लेसमेंट के तौर पर 19 वर्षीय क्वेना मफाका को शामिल किया गया है।
उन्होंने लिखा, "प्रोटियाज पुरुष टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अपने दाहिने टखने की सूजन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। 30 वर्षीय कगिसो रबाडा का सोमवार को स्कैन कराया गया, जिसमें चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई। वह ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और प्रोटियाज मेडिकल स्टाफ की देखरेख में पुनर्वास से गुजरेंगे।" उन्होंने आगे लिखा, "हाल ही में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया गया है।"