टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी-20 क्रिकेट में लंबे समय से कुछ ऐसा कारनामा नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। आलम ये है कि विराट कोहली को टी-20 टीम से बाहर करने की मांग तक उठने लगी है। हालांकि, कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर फिलहाल फैंस इस तरह की मांग नहीं कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग कर सवाल पूछा है।
सौरव गांगुली को टैग कर पूछा सवाल: केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भाई साहब सौरव गांगुली 35 साल के रोहित शर्मा और 33 साल के विराट कोहली कैसे टी20 के लिए फिट हैं! आपसे ये उम्मीद नहीं थी, आपने तो अपने करियर की परवाह किया बिना चैपल से भीड़ गए थे।' ऐसा पहली बार नहीं है कि जब केआरके ने रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली पर तंज कसा हो।
यह भी पढ़ें: 5 विदेशी क्रिकेटर जिन्होंने इंडियन लड़की से की शादी, लिस्ट में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी
Bhai Sahab @SGanguly99 how 35 years old #RohitSharm and 33 years old #Kohli are fit for T20! Aapse Ye Ummeed Nahi Thi, Jo Apne career Ki Parwaah Kiye Bina #Chappel Se Bhid Gaya Tha.
— KRK (@kamaalrkhan) July 10, 2022