Advertisement

Kamindu Mendis ने की सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले बने नंबर-1 एशियाई बल्लेबाज़

कामिंदु मेंडिस ने टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामलें में महान डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Advertisement
Kamindu Mendis ने की सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले बने नंबर-1 एशियाई बल्लेबाज़
Kamindu Mendis ने की सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले बने नंबर-1 एशियाई बल्लेबाज़ (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 27, 2024 • 04:46 PM

श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान 1000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले संयुक्त तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन के 13 पारियों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके अलावा कामिंदु सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले एशियाई बन गए। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 27, 2024 • 04:46 PM

25 वर्षीय कामिंदु ने जब से डेब्यू किया है तबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। कामिंदु ने गाले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मैच के दूसरे दिन रचिन रवींद्र की गेंद पर छक्का जड़ दिया। ते हुए सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामलें में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले ये कारनामा हर्बर्ट सटक्लिफ, एवर्टन वीक्स और डॉन ब्रैडमैन कर चुके हैं। 

Trending

सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी 

12 पारी- हर्बर्ट सटक्लिफ (1925)

12 पारी- एवर्टन वीक्स (1949)

13 पारी- कामिंदु मेंडिस (2024)

13 पारी- डॉन ब्रैडमैन (1930)

14 पारी- नील हार्वे (1950)

14 पारी- विनोद कांबली (1994)

बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिंदु ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 250 गेंद में 16 चौको और 4 छक्कों की मदद से 182* रन की शतकीय पारी खेली। कामिंदु ने जैसे ही छक्का जड़कर 1000 रन का आंकड़ा छुआ श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 163.4 ओवर में 602 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। कामिंदु के अलावा दिनेश चांदीमल ने 116(208) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए। कुसल मेंडिस 149 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन की शतकीय पारी खेली। पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। टिम साउदी को एक विकेट मिला। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो।

Advertisement

Advertisement