VIDEO: कश्मीरी बच्चे को पसंद है बाबर आज़म, विराट कोहली को नहीं करता है पसंद
भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आज़म को लेकर अक्सर तुलना होती रहती है। कोहली को दुनियाभर में एक बड़ा सितारा माना जाता है।
भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आज़म को लेकर अक्सर तुलना होती रहती है। कोहली को दुनियाभर में एक बड़ा सितारा माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर को एक बेहतर प्लेयर मानते हैं मगर जब बात भारतीय फैंस की आती है तो वो बाबर आज़म को विराट के आसपास भी नहीं मानते हैं।
हालांकि, इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कश्मीर के एक छोटे बच्चे ने बाबर आज़म को अपना पसंदीदा प्लेयर बताया है और जब रिपोर्टर ने इस बच्चे से विराट कोहली के बारे में पूछा तो इस बच्चे ने कहा कि उसे विराट कोहली पसंद ही नहीं है। ये वीडियो लल्लनटॉप के एक रिपोर्टर का है और इस वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
Trending
इस वीडियो में, रिपोर्टर बच्चे से ये भी पूछता है कि उसे विराट कोहली पसंद हैं या नहीं और जवाब में, बच्चा बहुत ही प्यारे ढंग से ना कर देता है। वीडियो ने फिर से इस बहस को छेड़ दिया है कि विराट कोहली और बाबर आज़म में से कौन ज़्यादा लोकप्रिय है। ये वीडियो कश्मीर में बाबर आज़म की लोकप्रियता को भी दर्शाता है, एक ऐसा क्षेत्र जो भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का विषय रहा है।
so, this kid just settled the debate for us.
— catastrophe (@jigarish) September 26, 2024
babar azam- the GOAT, the unbeatable king of cricket is loved by everyone, from kids to grandmas in kashmir, every kid knows his name, & there's no love for virat chokli at all. pic.twitter.com/p91yyZFxff
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के बारे में बात करने के अलावा, बच्चा ये भी बताता है कि वो क्रिकेटर नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहता है। बच्चे की पसंद चाहे जो भी हो, बाबर आज़म और विराट कोहली दोनों ही न केवल अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। अगर कोहली की बात करें तो उनकी लोकप्रियता का एक उदाहरण हमें कानपुर टेस्ट के शुरू होने से पहले देखने को मिला। कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली की झलक पाने के लिए एक 15 साल का बच्चा 58 किमी साईकिल चलाकर कानपुर पहुंचा। इस लड़के का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।