Advertisement
Advertisement
Advertisement

केन विलियमसन के OUT होने से बना गजब संयोग, 144 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। विलियमसन ने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाया। इसके साथ ही एक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 06, 2021 • 13:17 PM
Cricket Image for केन विलियमसन के OUT होने से बना गजब संयोग, 144 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हु
Cricket Image for केन विलियमसन के OUT होने से बना गजब संयोग, 144 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हु (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। विलियमसन ने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाया। इसके साथ ही एक गजब संयोग देखने को मिला। 

पहली पारी में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने उन्हें बोल्ड किया और दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने उन्हें एलबीडबल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 144 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक टेस्ट मैच एक खिलाड़ी जिसके नाम के अंत में Son है, उसे दो अलग-अलग गेंदबाजों ने आउट किया है, और उन दोनों के नाम के अंत में भी Son है।   

Trending


गौरतलब है न्यूजीलैंड ने लॉर्ड्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते इंग्लैंड पर 165 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। 

अपनी पहली पारी में 378 रन बनाने के बाद कीवी टीम ने चौथे दिन मेजबान टीम को 275 रनों पर सीमित कर दिया और पहली पारी के आधार पर 103 रनों की लीड ली। फिर मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 62 रन बनाकर 165 रनों की मजबूत लीड ले ली है। दिन का खेल खत्म होने तक टॉम लाथम नाबाद (30 रन,73 गेंद, 3 चौके) और नाइटवॉचमैन नील वेगनर (नाबाद 2) नाबाद पेविलियन लौटे।


Cricket Scorecard

Advertisement