आईसीसी ने केन विलियमसन पर से हटाया बैन, गेंदबाजी एक्शन के कारण गेंदबाजी करने से किया गया था बैन
1 नवंबर। आईसीसी ने न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर केन विलियमसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब आईसीसी ने उनकी गेंदबाजी एक्शन को जांच करने के बाद लीगल करार दिया है। ...
1 नवंबर। आईसीसी ने न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर केन विलियमसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब आईसीसी ने उनकी गेंदबाजी एक्शन को जांच करने के बाद लीगल करार दिया है।
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट मैच के दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल खड़े हुए थे। केन विलियमसन की गेंदबाजी एक्शन को लेकर कहा गया था कि उनकी अधिकांश गेंदे 15 डिग्री की निर्धारित सीमा से अधिक मुड़ती है लेकिन अब केन विलियमसन की गेंदबाजी एक्शन की जांच करने के बाद उनपर से बैन हटा दिया गया है जिसके कारण अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी फिर से कर सकेंगे।
Trending
आपको बता दें कि इस समय केन विलियमसन चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हैं।
JUST IN: Kane Williamson's bowling action is found to be legal by ICC, and he can continue bowling in international cricket.
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 1, 2019
He had been reported for a suspect action during the Galle Test against Sri Lanka in August. pic.twitter.com/cIcX5hLKa3