पहले टेस्ट मैच से पहले रहाणे का धमकी भरा ऐलान, न्यूजीलैंड को मिलेगी इस गेंदबाजी से मात
19 सितंबर, (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऐसे में ग्रीन पार्क की पिच को लेकर रहाणे ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि
19 सितंबर, (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऐसे में ग्रीन पार्क की पिच को लेकर रहाणे ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि पहले टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला होगा।
पढ़ें ब्रेकिंग न्यूज - डीविलियर्स ने किया सनसनीखेज खुलासा, इन खबरो से हुए परेशान
Trending
उन्होंने कहा है कि मैंने कानपुर की पिच देखी है और मुझे लगता है कि पिच धीमी होने के साथ –साथ स्पिनर पिच का पूरा फायदा उठाएगें। रहाणे ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले साल वनडे में भी पिच धीमी थी और स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। ऐसे दोनों टीमों के स्पिनर्स से संभल कर रहना होगा।
ये भी जानें- ON THIS DAY: जब युवराज ने 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर रचा था इतिहास, देखिए वीडियो
इसके अलावा रहाणे ना कहा कि हमारा पूरा ध्यान परफॉर्मेंस को लेकर है नाकि पिच को लेकर है। जैसे की पिच स्पिरनर्स को मदद कर सकती है तो हमारे लिए ये प्लस पॉइंट्स है। हमारे पास बेहतर स्पिन आक्रमण है जो कीवी बल्लेबाजों की बोलती बंद कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कानपुर में इस समय बारिश हो रही है जिससे भारत की टीम अभ्यास भी नहीं कर पाई है। टेस्ट शुरू होने में केवल 2 से 3 दिन का समय शेष बचा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले टेस्ट मैच में बारिश बाधा पैदा कर सकती है।