कपिल सहित दिग्गजों ने दिया यू-19 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं
मुंबई, 26 जनवरी | बांग्लादेश के चटगांव में बुधवार से शुरू हो रहे आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय यू-19 क्रिकेट टीम को विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रह चुके कपिल देव सहित कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं
मुंबई, 26 जनवरी | बांग्लादेश के चटगांव में बुधवार से शुरू हो रहे आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय यू-19 क्रिकेट टीम को विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रह चुके कपिल देव सहित कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी हैं। विश्व कप में कुल 16 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें टेस्ट दर्जा प्राप्त नौ देशों की टीमों के अलावा सात एसोसिएट और एफिलिएट देशों की टीमें शामिल हैं। एसोसिएट और एफिलिएट देशों में अफगानिस्तान, कनाडा, फिजी, नामीबिया, नेपाल, आयरलैंड और स्कॉटलैंड हैं। मौजूदा चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका और मेजबान बांग्लादेश के बीच विश्व कप का उद्घाटन मैच खेला जाएगा।
आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल कपिल ने मंगलवार को कहा, "विश्व कप में खेलने जाने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।वहां वे अपना भाग्य खुद लिख सकते हैं।" तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम 28 जनवरी को ग्रुप-डी में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
कपिल ने कहा, "टेस्ट और एकदिवसीय खेलने वाली अनेक टीमें इस समय संक्रमण के दौर से गुजर रही हैं। यह विश्व कप उन्हें भविष्य के अपने खिलाड़ियों पर विचार करने का मौका देगा। अंडर-19 विश्व कप से हमने कितने ही खिलाड़ियों को दिग्गज खिलाड़ियों में बदलते देखा है।" कपिल ने हाशिम अमला, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जोए रूट जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए कहा। उल्लेखनीय है कि ये सभी खिलाड़ी अंडर-19 विश्व कप के जरिए अपनी टीमों में आए।
बांग्लादेश के कोच चंडिका हाथुरुसिंघे ने कहा कि उन्हें 1988 में अंडर-19 विश्व कप के पहले संस्करण की स्मृतियां अभी भी ताजा हैं। श्रीलंका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी हाथुरुसिंघे ने कहा, "अंडर-19 विश्व कप युवा खिलाड़ियों के लिए परिपक्व हासिल करने का मंच है। 1988 विश्व कप की यादें आज भी मेरी याद में ताजा हैं। यू-19 विश्व कप से न जाने कितने विश्व स्तरीय खिलाड़ी दुनिया को मिले, जिनमें ब्रायन लारा, इंजमाम उल हक और सनत जयसूर्या भी शामिल हैं।"
दिग्गद तेज गेंदबाद पाकिस्तानी टीम के कोच वकरा यूनिस ने खिलाड़ियों से विश्व कप लुत्फ उठाने और सद्भावना दूत की तरह अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने का आह्वान किया। यूनिस ने कहा, "यू-19 विश्व कप युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मुहैया कराती है। आधुनिक समय में इस टूर्नामेंट ने काफी प्रतिष्ठा अर्जित कर ली है। आईसीसी को इसके लिए धन्यवाद कहना चाहिए, कि अब हर देश का युवा खिलाड़ी यू-19 विश्व कप का हिस्सा होने के सपने देखता है।"
Trending