30 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के एतेहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले जा सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें: खुल गया राज, इन्होंने कराई है गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने क्रिकेट के मक्का मानें जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम के तर्ज पर कोलकाता के ईडन गार्डंस में घंटी लगाई गई। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टेस्ट मैच शुरू होने से कुछ मिनटों पहले यह घंटी बजाकर मैच की शुरूआत की।
PHOTOS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो
ईडन गार्डंस में लगाई गई इस घंटी को चंड़ीगढ़ से मंगाया गया है और स्टेडियम में बीसी रॉय क्लब हाउस वाले छोर पर साइड स्क्रीन के उपर लगाया गया है।
Former #TeamIndia Captain @therealkapildev rings the bell to start off proceedings at the Eden Gardens @paytm Test Cricket #INDvNZ pic.twitter.com/zJlezQCsgk
— BCCI (@BCCI) September 30, 2016