Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: आरसीबी के लिए नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था ये खिलाड़ी,अब दिल्ली कैपिटल्स में ली अमित मिश्रा की जगह

दिल्ली कैपिटल्स  (Delhi Capitals) ने चोट के कारण आईपीएल-13 से बाहर हुए लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) के स्थान पर प्रवीण दुबे (Pravin Dubey) के साथ करार किया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की...

Advertisement
 Karnataka spinner Pravin Dubey replaces injured Amit Mishra at Delhi Capitals
Karnataka spinner Pravin Dubey replaces injured Amit Mishra at Delhi Capitals (Image Credit: Twitter)
IANS News
By IANS News
Oct 19, 2020 • 04:48 PM

दिल्ली कैपिटल्स  (Delhi Capitals) ने चोट के कारण आईपीएल-13 से बाहर हुए लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) के स्थान पर प्रवीण दुबे (Pravin Dubey) के साथ करार किया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। कर्नाटक के रहने वाले दुबे ने अपने राज्य के लिए 14 घरेलू टी-20 मैच खेले हैं और 6.87 के औसत से 16 विकेट लिए हैं।

IANS News
By IANS News
October 19, 2020 • 04:48 PM

प्रवीण यूएई में ही मौजूद हैं, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में नेट गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे। 27 साल के प्रवीण को आईपीएल 2016 की नीलामी में 35 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि दो सीजन टीम के साथ रहने के बावजूद भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। 

Trending

अमित तीन अक्टूबर को शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे। इसके कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी सर्जरी हुई है और इस समय वे रिकवरी कर रहे हैं।

आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले अमित ने इस सीजन सिर्फ तीन मैच खेले थे और तीन विकेट अपने नाम किए।

अमित ने आईएएनएस से कहा था, "मुझे नहीं पता था कि यह चोट इतनी गंभीर हो जाएगी। मुझे लगा था कि यह एक या दो मैच के लिए होगी। मैं खेलते हुए, गेंद को कैच करते हुए चोटिल हुआ, अपना 100 फीसदी देते हुए, यह संतोषजनक है। यह फिटनेस से संबंधित चोट नहीं है इसलिए मैं ठीक हूं।"

Advertisement

Advertisement