Image for रणजी ट्रॉफी: राजस्थान को रौंदकर ग्रुप में टॉप पर पहुंचा कर्नाटक ()
विजयनगरम, 16 नवंबर (CRICKETNMORE)। कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मुकाबले में राजस्थान को 393 रनों से हराकर ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।कर्नाटक का यह मौजूदा सत्र में पांचवां मैच था और लगातार चौथे मैच में जीत हासिल करते हुए कर्नाटक ने 29 अंक जुटा लिए हैं।
OMG: विराट कोहली ने 500-1000 की नोटबंदी पर दिया बड़ा बयान, PM नरेंद्र मोदी के बारे में बोला ऐसा
कर्नाटक ने डॉ. पीवीजी राजू एसीए खेल परिसर में खेले गए इस मैच में अपनी पहली पारी में मयंक अग्रवाल (81), लोकेश राहुल (76) और रवि कुमार समर्थ (62) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 374 रन बनाए।
राजस्थान के लिए पहली पारी में तनवीर मशरत उल हक ने पांच विकेट लिए।