Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी: राजस्थान को रौंदकर ग्रुप में टॉप पर पहुंचा कर्नाटक

विजयनगरम, 16 नवंबर (CRICKETNMORE)। कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मुकाबले में राजस्थान को 393 रनों से हराकर ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

Advertisement
Image for रणजी ट्रॉफी: राजस्थान को रौंदकर ग्रुप में टॉप पर पहुंचा कर्नाटक
Image for रणजी ट्रॉफी: राजस्थान को रौंदकर ग्रुप में टॉप पर पहुंचा कर्नाटक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 16, 2016 • 10:19 PM

विजयनगरम, 16 नवंबर (CRICKETNMORE)। कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मुकाबले में राजस्थान को 393 रनों से हराकर ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।कर्नाटक का यह मौजूदा सत्र में पांचवां मैच था और लगातार चौथे मैच में जीत हासिल करते हुए कर्नाटक ने 29 अंक जुटा लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 16, 2016 • 10:19 PM

OMG: विराट कोहली ने 500-1000 की नोटबंदी पर दिया बड़ा बयान, PM नरेंद्र मोदी के बारे में बोला ऐसा

कर्नाटक ने डॉ. पीवीजी राजू एसीए खेल परिसर में खेले गए इस मैच में अपनी पहली पारी में मयंक अग्रवाल (81), लोकेश राहुल (76) और रवि कुमार समर्थ (62) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 374 रन बनाए।

Trending

राजस्थान के लिए पहली पारी में तनवीर मशरत उल हक ने पांच विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी

बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने के बाद कर्नाटक के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और राजस्थान की पहली पारी 148 रनों पर समेट दी। कर्नाटक के लिए विनय कुमार और श्रीनाथ अरविंद ने चार-चार विकेट लिए।

इसके बाद कर्नाटक ने राहुल (106) के शतक और अग्रवाल (63) तथा समर्थ (55) के अर्धशतकों की बदौलत एक बार फिर कमाल दिखाते हुए 298 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और राजस्थान के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 525 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

VIRAL PHOTOS: इशांत शर्मा की मंगेतर है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें

राजस्थान दूसरी पारी में भी कर्नाटक के गेंदबाजों के आगे पस्त नजर आई और 131 रन पर ऑल आउट हो गई। इस पारी में कर्नाटक के लिए विनय ने सर्वाधिक पांच और अरविंद ने तीन विकेट चटकाए।

मैच में कुल नौ विकेट लेने वाले विनय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

TAGS
Advertisement