इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Twitter)
13 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने माना है कि भारत के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स की टीम में जगह पर संशय बना हुआ है।
जेनिंग्स भारत के खिलाफ हुई सीरीज में केवल 18.11 की औसत से ही रन बना पाए और मेहमान टीम के तेज गेंदबाजों के आगे जूझते नजर आए। जेनिंग्स ने हालांकि , भारत के खिलाफ दिसंबर 2016 में खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था लेकिन उसके बाद वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
बेलिस ने कहा, "हम इस सप्ताह खिलाड़ियों के चयन के लिए बैठक करेंगे और मुझे विश्वास है कि इस मुद्दे पर चर्चा होगी। जेनिंग्स को टीम में अपनी जगह को लेकर घबराहट हो रही होगी, इतिहास उनके पक्ष में है क्योंकि उन्होंने भारतीय पिचों पर रन बनाए हैं।"