Kemar Roach Returns As West Indies Announce ODI Squad Against India (Image Source: AFP)
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) की वापसी हुई है, जिन्होंने पिछले ढाई साल से वेस्टइंडीज के लिए कोई लिमिटेड ओवर मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2019 में भारत के खिलाफ खेला था।
आयरलैंड के हाथों मिली 2-1 से हार के बाद रोस्टन चेस, जस्टिन ग्रीव्स, जेडन सील्स और डेवोन थॉमस की टीम से छुट्टी हो गई है।
कोविड-19 से ठीक होकर फैबियन एलेन की टीम में वापसी हुई है, उन्होंने टीम में गुडाकेश मोती की जगह ली है। इसके अलावा नक्रमाह बोनर, डैरेन ब्रावो और ब्रैंडन किंग बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करेंगे।