X close
X close

Fabian allen

जैमका ने बारबाडोस रॉयल्स को 8 विकेट से हारकर जीता CPL 2022, ब्रैंडन किंग-फैबियन एलेन बने जीत के हीरो
Image Source: Google

जैमका ने बारबाडोस रॉयल्स को 8 विकेट से हारकर जीता CPL 2022, ब्रैंडन किंग-फैबियन एलेन बने जीत के हीरो

By IANS News October 01, 2022 • 17:20 PM View: 716

जमैका तालावास ने यहां बारबाडोस रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर 2022 कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) चैंपियन का खिताब जीत लिया। बल्ले से ब्रैंडन किंग (83) और गेंद के साथ फैबियन एलेन ने 24 रन देकर 3 विकेट झटके।

यह जमैका तालावास के लिए तीसरी खिताबी जीत थी, जिन्होंने 2013 और 2016 में भी सीपीएल जीता था। टीम ने हर बार फाइनल में प्रवेश किया। बारबाडोस 2014 और 2019 में चैंपियन रह चुके हैं और अब दो फाइनल हार चुके हैं, जिसमें 2015 में और 2022 में जमैका तालावास से मिली हार शामिल हैं।

Related Cricket News on Fabian allen