लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के क्वालीफायर 2 में जाफना किंग्स ने कैंडी फाल्कन्स को 1 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल में जाफना किंग्स का मुकाबला 21 जुलाई को गाले मार्वल्स से होगा। जाफना किंग्स के लिए अगर बल्ले से कुसल मेंडिस हीरो रहे तो गेंद से फेबियन एलन ने धमाल मचाया और चार विकेट चटकाए।
हालांकि, इन चार विकेटों में से आंद्रे फ्लेचर का विकेट लेने के बाद उनका जश्न देखने लायक था। फ्लेचर को बोल्ड करने के बाद एलन नहीं रुके और खुशी में अपने शरीर को हिलाते हुए कुछ मजेदार डांस मूव्स किए। उनके डांस का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
CELEBRATION TIME
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) LPLT20/status/1814705288660070576?ref_src=twsrc%5Etfw">July 20, 2024
Fabian Allen takes Fletcher's wicket and celebrates like he's auditioning for Dancing with the Stars - LPL Edition! Check out the moves! LPL2024?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL2024 pic.twitter.com/N8fBH5S2Q7
फ्लेचर का विकेट एलन और जाफना किंग्स के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ और इसके बाद एलन ने एक के बाद एक विकेट चटकाए। उन्होंने मैच में चार विकेट चटकाए जिसमें दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज और दासुन शनाका के बड़े विकेट भी शामिल थे। इस मैच की बात करें तो जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस के बल्ले से निकले। उन्होंने 54 गेंद में 12 चौको और 5 छक्कों की मदद से 105 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया।