आईपीएल 2021 का 32वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन से राजस्थान के फैंस को काफी उम्मीदें थी और वो खतरनाक फॉर्म में दिख भी रहे थे लेकिन वो जिस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए उसने फैंस को काफी निराश किया।
लियाम लिविंगस्टोन को फैबियन एलेन ने हवाई कैच पकड़कर पवेलियन की राह दिखाई। पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट होने से पहले लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक लंबा छक्का और 2 चौके भी देखने को मिले।
जिस ओवर में लिविंगस्टोन आउट हुए उस ओवर में वो एक चौका और छक्का लगा चुके थे लेकिन अर्शदीप ने एक और शॉर्ट गेंद डाली और उस गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाने के चक्कर में वो आउट हो गए। हालांकि, अगर फैबियन एलेन की जगह कोई और फील्डर होता तो शायद ये कैच छूट सकता था लेकिन एलेन ने बाउंड्री के पास अपना धैर्य नहीं खोया और हवा में छलांग लगाकर करिश्माई कैच पकड़ा।
What a catch by Fabien allen to dismiss livingstone #PBKSvsRR #IPL2021 pic.twitter.com/va6oGy2axd
— GuruBrahmaa (@Iamguruz) September 21, 2021