शुक्रवार, 6 सितंबर को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबला खेला गया जिसे क्रिस ग्रीन की कप्तानी वाली एंटीगुआ की टीम ने छह रनों से जीत लिया। ये जीत मौजूदा सीपीएल सीज़न में एंटीगुआ की पहली जीत है। क्रिस ग्रीन की टीम का ये सीज़न बेहद खराब रहा था, उसने लगातार चार मैच हारने के बाद पहली जीत हासिल की। फाल्कन्स के लिए जीत के हीरो रहे उनके ऑलराउंडर फेबियन एलन जिन्होंने तीन बड़े विकेट चटकाए।
इस मैच में सितारों से सजी नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई। नाइट राइडर्स को इस मैच में अपने धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। पूरन की किस्मत काफी खराब रही क्योंकि फेबियन एलन ने एक कमाल का कैच पकड़ते हुए पूरन की पारी का अंत किया।
एलन का ये कैच नाइट राइडर्स की पारी के 10वें ओवर में देखने को मिला जब पूरन अपनी पारी की पहली गेंद खेल रहे थे और ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने एलन की तरफ एक सीधा हवाई शॉट मार दिया। ये शॉट इतना ताकतवर था कि शायद कोई और गेंदबाज़ हाथ डालने की हिम्मत नहीं करता लेकिन एलन ने गेंद को रोकन के लिए हाथ डाल दिया और गेंद उनके हाथ पर लगने के बाद काफी देर के लिए उछल गई और उन्हें दूसरी बार में ये कैच पकड़ लिया।
What a catch by Fabian Allen to dismiss Nicholas Pooran for a golden duck. pic.twitter.com/wozPkIQLJk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 6, 2024