Injured West Indies star Fabian Allen ruled out of T20 World Cup (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज की टीम को यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के बीच बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर फैबियन एलेन एड़ी में चोट के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
उनकी जगह टीम ने अकील होसैन को मौका दिया है। पहले अकील वेस्टइंडीज की रिजर्व टीम में शामिल थे। वेस्टइंडीज की टीम 23 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। ये मुकाबला भारतीय समनुसार 7:30 से शुरू होगा।
वेस्टइंडीज को इस बड़े ऑलराउंडर की कमी जरूर खलेगी। टी-20 इंटरनेशनल में इनकी इकॉनमी 7.21 है और बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 138.88 का है। इसके अलावा वो एक शानदार फील्डर भी है।