Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs WI: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज को लगा डबल झटका, 2 खिलाड़ी टीम छोड़कर लौटेंगे घर

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से वेलिंगटन में बेसिन रिजर्व में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज को डबल झटका लगा है। तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच (Shane Dowrich) इस...

Advertisement
Kemar Roach, Shane Dowrich out of second New Zealand Test
Kemar Roach, Shane Dowrich out of second New Zealand Test (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 08, 2020 • 10:21 AM

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से वेलिंगटन में बेसिन रिजर्व में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज को डबल झटका लगा है। तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच (Shane Dowrich) इस मैच से बाहर हो गए हैं। यह दोनों खिलाड़ी वापस अपने वतन लौटेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 08, 2020 • 10:21 AM

रोच पिता की मौत के कारण और डाउरिच निजी कारणों के चलते वापस घर लौटेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सिलेक्शन पैनल ने मंगलवार ( 8 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी। 

Trending

22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा को डाउरिच की जगह टीम में शामिल किया गया है और उन्हें टेस्ट डेब्यू का मिलना तय है। वहीं रोच के कवर के तौर प्रेस्टन मैकस्वीन टीम के साथ रहेंगे। पहले टेस्ट मैच के दौरान डाउरिच के हाथ में चोट लग गई थी और वह दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, जबकि रोच ने 114 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। 

विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और ऑलराउंडर कीमो पॉल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। उनके खेलने को लेकर मैच से पहले फैसला लिया जाएगा। 

वेस्टइंडीज फिलहाल दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। पहले टेस्ट मैच में उसे न्यूजीलैंड के हाथों पारी और 134 रनों की बड़ा हार का सामना करना पड़ा था। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम

जेसन होल्डर (कप्तान), रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, क्रैग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, केमर होल्डर, अल्जाररी जोसेफ, कीमो पॉल।

स्टैंडबाय: नक्रमा बोनर, प्रेस्टन मैकस्वीन

Advertisement

Advertisement