क्या 3 साल में पूरे हो पाएंगे ये 5 बड़े 'Dreams' ? केरल के इस युवा क्रिकेटर ने घर की दीवार पर सजा लिए हैं सपने

उनका तीसरा सपना है कि उनका अपना घर हो। वहीं, लिस्ट में चौथी विश ये है कि उनके पास एक ‘Benz’ गाड़ी हो। जबकि पांचवां और आखिरी सपना ये है कि वो अपने देश यानि भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलना चाहते हैं।
Mohammed Azharuddin' goals
.
.#syedmushtaqalitrophy #mohammedazharuddeen pic.twitter.com/sYmaWckOGJTrending
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 15, 2021
हालांकि, अजहरूद्दीन का ये सपना पूरा होगा कि नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जिस तरह से इस युवा बल्लेबाज की गाड़ी आगे बढ़ रही है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो बिल्कुल सही ट्रैक पर चल रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मैच में अजहरुद्दीन ने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और इसके साथ ही वह टी-20 में भारत के लिए सबसे तेज शतक मारने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।