8 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| कप्तान सचिन बेबी (92) और विष्णु विनोद (62) की बेहतरीन पारियों के बाद बासिल थम्पी की घातक गेंदबाजी के दम पर केरल ने सोमवार को विजय हजार ट्रॉफी में पालम स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के मैच में सौराष्ट्र को 46 रनों से हरा दिया। इस हार से सौराष्ट्र के अगले दौर में जाने की संभावनाओं को झटका लगा है। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाए थे। सौराष्ट्र की टीम तीन गेंद शेष रहते हुए 270 रनों पर ऑल आउट हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
उसके लिए समर्थ व्यास ने 96 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा चिराग जानी ने 66 रन बनाए। इन दोनों की पारियां हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाईं। थम्पी ने चार विकेट लेकर सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को पैर जमाने का मौका नहीं दिया। थम्पी के अलावा केसी अक्षय ने तीन विकेट हासिल किए।
इससे पहले केरल ने सचिन और विनोद की पारियों के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया था। सचिन ने 72 गेंदों की पारी में छह चौके और इतने ही छक्के लगाए। विनोद ने 71 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।