Jayamohan Thampi (Twitter)
तिरुवनंतपुरम, 10 जून| केरल के पूर्व रणजी क्रिकेटर जयमोहन थम्पी की हत्या के आरोप में उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
जांच अधिकारी के.आर बिजू ने आईएएनएस से कहा कि मंगलवार को उनकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस बात का पता चला है कि थम्पी के सिर पर चोट थी। उनके बेटे अश्विन ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
बिजू ने कहा, " शनिवार को जब यह घटना घटी तो अश्विन ने उस समय शराब पी रखा था। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें इसके अलावा और कुछ याद नहीं है। इस मामले में हम अन्य से भी पूछताछ कर रहे हैं।"