केरल के पूर्व क्रिकेटर की हुई हत्या, पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार
तिरुवनंतपुरम, 10 जून| केरल के पूर्व रणजी क्रिकेटर जयमोहन थम्पी की हत्या के आरोप में उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। जांच अधिकारी के.आर बिजू ने आईएएनएस से कहा कि मंगलवार को
तिरुवनंतपुरम, 10 जून| केरल के पूर्व रणजी क्रिकेटर जयमोहन थम्पी की हत्या के आरोप में उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
जांच अधिकारी के.आर बिजू ने आईएएनएस से कहा कि मंगलवार को उनकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस बात का पता चला है कि थम्पी के सिर पर चोट थी। उनके बेटे अश्विन ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
Trending
बिजू ने कहा, " शनिवार को जब यह घटना घटी तो अश्विन ने उस समय शराब पी रखा था। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें इसके अलावा और कुछ याद नहीं है। इस मामले में हम अन्य से भी पूछताछ कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि अश्विन को आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होने कहा कि जब अश्विन शराब पी रहा था तो उस समय पिता और बेटे में झड़प हुई थी।
64 वर्षीय थम्पी सोमवार सुबह मृत पाए गए थे। थम्पी ने केरल के लिए 1979 से 1982 के दौरान रणजी मैच खेले थे।