वेलिगटन, 18 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने शनिवार को बेसिन रिजर्व में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड को आठ रनों से हरा दिया। टीम की इस जीत में गेंदबाज केशव महाराज (6/40) ने सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मोर्ने मोर्केल (3/50) के साथ मिलकर न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी 171 रनों पर समेट दी, जिसके बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए केवल 80 रनों की दरकार थी और इसे हासिल करने में मेहमान टीम को अधिक समय नहीं लगा।
साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 24.3 ओवरों में ही दो विकेट खोकर 83 रन बनाकर न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस आधार पर साउथ अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
अपने पहले दिन शुक्रवार के स्कोर नौ विकेट पर 359 रनों से आगे खेलने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को शनिवार को अपने खाते में एक भी रन जोड़ने का मौका नहीं मिला और जीतन पटेल ने मोर्ने मोर्केल को आउट कर टीम का 10वां और अंतिम विकेट गिराया। इसके साथ ही मेजबान टीम की पहली पारी 359 रनों पर समाप्त हुई।