Advertisement
Advertisement
Advertisement

केशव महाराज ने टेस्ट में 1 ओवर में ठोके 28 रन, कर ली इन 2 दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी

पोर्ट एलिजाबेथ, 21 जनवरी| साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज बेशक अपनी विकेट लेने की क्षमता के लिए मशहूर हों लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को उन्होंने बल्ले से एक रिकार्ड स्थापित...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 21, 2020 • 10:54 AM
Keshav Maharaj
Keshav Maharaj (Twitter)
Advertisement

पोर्ट एलिजाबेथ, 21 जनवरी| साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज बेशक अपनी विकेट लेने की क्षमता के लिए मशहूर हों लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को उन्होंने बल्ले से एक रिकार्ड स्थापित किया है। केशव टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट द्वारा फेंके गए 82वें ओवर में 28 रन एकत्रित किए। उन्होंने पहली तीन गेंदों पर तीन चौके और इसके बाद दो छक्के लगाए। आखिरी गेंद पर विकेटकीपर ने गेंद छोड़ दी और बाय के चार रन मिले।

Trending


केशव से पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और आस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने टेस्ट में एक ओवर में 28 रन ही बनाए थे। लारा ने यह रिकार्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था, जबकि बैली इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे।
 


Cricket Scorecard

Advertisement