SRH vs KXIP (CRICKETNMORE)
हैदराबाद, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सोमवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों के प्लेऑफ में जाने के लिए यह मैच काफी अहम है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को मजबूत करेगी जबकि हार उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर बना देगी।
पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। युवा प्रभसमिरन सिंह को पंजाब ने आईपीएल डेब्यू का मौका दिया है। मुजीब उर रहमान की भी वापसी हुई है। अर्शदीप नाथ भी अंतिम-11 में आए हैं। अंकित राजपूत, मनदीप सिंह, हरडस विजोएन को बाहर जाना पड़ा है।