मुंबई इंडियंस से टक्कर के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेइंग XI का एलान, दो खिलाड़ी हुए बाहर
16 मई, (CRICKETNMORE)। धमाकेदार शुरुआत के बाद जीत की पटरी से उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज आईपीएल 2018 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को उसके ही घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में टक्कर देने उतरेगी। दोनों टीमों के
पंजाब का मध्यक्रम करुण नायर के जिम्मे है जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है लेकिन उनको साथ नहीं मिला है। मयंक अग्रवाल को लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन वो अपने बल्ले से रन नहीं निकाल पा रहे हैं। मार्कस स्टोइनिस और एरॉन फिंच भी नियमित रन नहीं बना पा रहे हैं।
कप्तान रविचंद्रन अश्विन का बल्ला भी बोला तो है लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाया है। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो पंजाब की बल्लेबाजी का जिम्मा गेल और राहुल के कंधों पर ही है। टीम को जीत दिलाने के लिए इन दोनों में से किसी एक का चलना बेहद जरूरी है।
Trending
गेंदबाजी में कप्तान और मुजीब उर रहमान को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। वहीं मोहित शर्मा, एंड्रयू टाई पर तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी।
चोटिल हुए स्पिनर मुजीब उर रहमान के फिट होने के लेकर कोई अपडेट नहीं है, ऐसे में फिंच को दोबारा मौका मिल सकता है। वहीं महंगे साबित हो रहे मोहित शर्मा की जगह बरिंदर शरन को मौका दिया जा सकता है।
संभावित टीम:
किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, आरोन फिंच/ मुजीब उर रहमान, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा/बरिंदर शरन, एंड्रयू टाई।