वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मैच में हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। शनिवार, 8 मार्च को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी वारियर्स (UP-W) ने स्मृति मंधाना की टीम को 12 रन से हरा दिया और इस तरह आरसीबी की टीम लगातार 5 मुकाबले हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
इस मैच में यूपी के बल्लेबाजों ने ऐसी तबाही मचाई कि फैंस तो बस देखते ही रह गए। ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वोल और किरण नवगिरे की तिकड़ी ने तो इकाना स्टेडियम में चौके-छक्कों की ऐसी बारिश की जिसे देखकर आरसीबी के फैंस हैरान रह गए। किरण नवगिरे ने तो RCB के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। यूपी वॉरियर्स के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नवगिरे ने सिर्फ 16 गेंदों पर 46 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने दो चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाए।
30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया की स्टार और सीनियर RCB की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की तो जमकर कुटाई की। नवगिरे ने रेणुका के एक ही ओवर में दो चौके और दो बड़े छक्के लगाए। ये चौके-छक्कों की आतिशबाज़ी 12वें ओवर में देखने को मिली जब आरसीबी की सीनियर तेज गेंदबाज रेणुका सिंह पर नवगिरे ने चौतरफा हमला करते हुए ओवर में दो चौके और दो छक्के जड़ दिए। उनकी इस हिटिंग को देखकर रेणुका के चेहरे का रंग भी उड़ गया।
HAMMERED!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2025
Kiran Navgire was on fire during a breathtaking cameo of 46(16) #UPW are 154/2 after 13 overs.
Updates https://t.co/pXDVY3MCgZ #TATAWPL | #UPWvRCB | @UPWarriorz pic.twitter.com/00kHXFQtMd