Cricket Image for एक दिन पहले ही हुआ था इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्शन, अब ये भारतीय खिलाड़ी भी हुआ क (Image Source: Google)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन के एक दिन बाद ही एक और कोलकाता नाइट राइडर्स का खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है। अब केकेआर और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कृष्णा को एक दिन पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि उन्हें स्टैंडबाय गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। कृष्णा केकेआर के चौथे खिलाड़ी हैं जो कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं।
टीम इंडिया 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी और इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम भारत में ही आठ दिन तक बायो बबल में भी रहेगी।