Cricket Image for Kkrs Pants Cummins In Dilemma Over Return To Home Country After Ipl Postponement P (Pat Cummins (Image Source: Google))
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के स्थगित किए गए जाने के बाद स्वदेश वापसी को लेकर दुविधा में हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को पुष्टि की कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला सोमवार को आईपीएल बायो-बबल में अधिक कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद लिया गया है।
कमिंस ने फॉक्स चैनल से बातचीत में कहा कि वह इस मुद्दे पर पूरी तरह स्पष्टत होने के बाद ही फैसला करेंगे कि कब और कैसे और वापस स्वदेश लौटा जाए। कमिंस ने कहा, "मैं स्थगित होने, रद्द होने और आईपीएल को मुंबई स्थानांतरित करने की खबरें सुन रहा हूं। मैं आधिकारिक बयान का इंतजार करूंगा। यह कुछ ऐसा है, जो हर मिनट बदल रहा है।"