Advertisement

केएल राहुल ने न्यूजीलैंड की धरती पर रचा इतिहास,तोड़ा सुरेश रैना का 5 साल पुराना रिकॉर्ड

11 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने करियर का चौथा शतक जड़कर एक खास कीर्तिमान बना दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने राहुल ने 113 गेंदों में

Advertisement
KL Rahul
KL Rahul (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2020 • 03:12 PM

11 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने करियर का चौथा शतक जड़कर एक खास कीर्तिमान बना दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने राहुल ने 113 गेंदों में 9 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2020 • 03:12 PM

इसके साथ ही राहुल न्यूजीलैंड की सरजमीं पर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में ऑकलैंड के ईडन पार्क में जिम्बाब्वे के खिलाफ सुरेश रैना ने नाबाद 110 रन रन बनाए थे।

Trending

साथ ही वह एशिया के बाहर शतक मारने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टॉन्टन में खेले वनडे में राहुल द्रविड़ ने 145 रन बनाए थे। 

गौरतलब है कि केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। हेमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में भी उन्होंने 64 गेंदों में 88 रन की पारी खेली थी। वहीं कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने सबसे ज्याजा 224 रन बनाए थे। 

Advertisement

Advertisement