Advertisement
Advertisement
Advertisement

केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड,सबसे तेज 4000 टी-20 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने

वेलिंग्टन, 31 जनवरी| भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां के स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। इस सीरीज में दूसरे मैच का फैसला सुपर ओवर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 31, 2020 • 17:10 PM
KL Rahul
KL Rahul (Twitter)
Advertisement

वेलिंग्टन, 31 जनवरी| भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां के स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। इस सीरीज में दूसरे मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ है। इस तरह भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में मेजबान टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 165 रन ही बना सकी।

Trending


इस मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल ने इस मुकाबले में 26 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। 

राहुल भारत के लिए सबसे तेज 4000 टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 117 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।

इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। रनमशीन कोहली ने 138 पारियों में अपने 4000 टी-20 रन पूरे किए थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement