के एल राहुल हुए चोटिल, उनकी जगह दूसरे टेस्ट मैच में इस बड़े खिलाड़ी की होगी वा ()
पुणे, 24 फरवरी > । भारत और ऑस्ट्रेिलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 4 मार्च से खेले जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत की टीम में 2- 3 बदलाव जरूर होगें। ऐसे में एक तरफ जहां पूर्व कप्तान अजहर ने इशांत और जयंत यादव को टीम से बाहर कर नायर और भुवी को टीम में वापसी का समर्थन किया है तो वहीं क्रिकेट फैन्स भी चाह रहे हैं कि भारत की टीम दूसरे टेस्ट मैच में सही टीम के साथ उतरे।
भारत को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना काफी जरूरी है।
आईपीएल में अबतक के सबसे हैरान करने वाले कारनामें पर एक नजर