Advertisement
Advertisement
Advertisement

के एल राहुल हुए चोटिल, उनकी जगह दूसरे टेस्ट मैच में इस बड़े खिलाड़ी की होगी वापसी

पुणे, 24 फरवरी > ।  भारत और ऑस्ट्रेिलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 4 मार्च से खेले जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत की टीम में 2- 3 बदलाव जरूर होगें। ऐसे में एक तरफ जहां

Advertisement
के एल राहुल हुए चोटिल, उनकी जगह दूसरे टेस्ट मैच में इस बड़े खिलाड़ी की होगी वा
के एल राहुल हुए चोटिल, उनकी जगह दूसरे टेस्ट मैच में इस बड़े खिलाड़ी की होगी वा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2017 • 05:26 PM

पुणे, 24 फरवरी > ।  भारत और ऑस्ट्रेिलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 4 मार्च से खेले जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत की टीम में 2- 3 बदलाव जरूर होगें। ऐसे में एक तरफ जहां पूर्व कप्तान अजहर ने इशांत और जयंत यादव को टीम से बाहर कर नायर और भुवी को टीम में वापसी का समर्थन किया है तो वहीं क्रिकेट फैन्स भी चाह रहे हैं कि भारत की टीम दूसरे टेस्ट मैच में सही टीम के साथ उतरे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2017 • 05:26 PM

भारत को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना काफी जरूरी है।

Trending

आईपीएल में अबतक के सबसे हैरान करने वाले कारनामें पर एक नजर

इस बड़े दिग्गज की वापसी दूसरे टेस्ट मैच में, के एल राहुल बाहर

 

पहले टेस्ट मैच के दौरान जिस गेंद पर के एल राहुल आउट हुए उस गेंद को खेलने के क्रम में राहुल का कंधा चोटिल हो गया  है। उनके कंधे में खिचाव आ गया है। आउट होने के क्रम में वो वहीं मैदान पर अपने कंधे को पकड़कर बैठ गए थे।  जब वो साथी खिलाड़ी की मदद के साथ पवेलियन लौटे तो उसी समय डॉक्टर ने उनकी चोट का जायजा लिया है।

हालांकि अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं आई है लेकिन केएल राहुल की यह चोट गंभीर निकली तो दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल को आराम दिया जाएगा। कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली सेना हैरान

यदि ऐसा हुआ तो अनुमाल लगाया जा रहा है कि शिखर धवन को फिर से टीम में बुलाया जाए या तो अभिनव मुकुंद को मौका मिल सकता है। केएल राहुल ने 64 रन की पारी खेली थी। अब देखना होगा क्या दूसरी पारी में केएल राहुल बल्लेबाजी करने आएगें।

Advertisement

TAGS
Advertisement