Advertisement

SRH के खिलाफ पचासा ठोककर केएल राहुल ने दी वीरेंद्र सहवाग को मात, इस लिस्ट में धोनी और विराट के साथ हुए शामिल

आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने सनराजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 05, 2022 • 00:13 AM
Cricket Image for SRH के खिलाफ पचासा ठोककर केएल राहुल ने दी वीरेंद्र सहवाग को मात, इस लिस्ट में धोनी
Cricket Image for SRH के खिलाफ पचासा ठोककर केएल राहुल ने दी वीरेंद्र सहवाग को मात, इस लिस्ट में धोनी (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराकर दो अहम अंक प्राप्त कर लिए हैं। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टीम को मुश्किलों से निकालते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके बाद अब उन्होंने आईपीएल इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा फिफ्टी मारने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया है। जिसके साथ ही वह इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के साथ शामिल हो गए हैं।

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी फिफ्टी पूरी करने के साथ ही केएल राहुल आईपीएल में अब तक 28 फिफ्टी जड़ चुके है, वहीं एक कप्तान के तौर पर केएल ने अब तक 13 फिफ्टी लगाई हैं। यहीं वज़ह है कि अब यह खिलाड़ी एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे पायदान पर पहुंच गया है। इससे पहले केएल राहुल से आगे दिल्ली डेयरडेविल्स(दिल्ली कैपिटल्स) के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग और डेक्कन चार्जर्स के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट का नाम दर्ज था।

Trending


बता दें कि कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने के मामले में विराट कोहली का नाम टॉप पर मौजूद है। विराट ने कप्तानी करते हुए 40 बार पचासा जड़ा है। वहीं गौतम गंभीर 31 और रोहित शर्मा 23 बार कप्तानी करते हुए फिफ्टी लगा चुके हैं। इस लिस्ट में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम 22 अर्धशतक के साथ टॉप पांच की लिस्ट में शामिल है। वहीं विदेशी खिलाड़ी के तौर पर सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ही हैं जो टॉप 5 में अपना नाम दर्ज कर सके हैं। वॉर्नर ने आईपीएल में कप्तानी करते हुए 27 अर्धशतकीय पारी खेली हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बात करें अगर मैच की तो लखनऊ की टीम ने टॉस हारने के बाद शुरुआत भी कुछ खास नहीं की थी, लेकिन इसके बावजूद केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने टीम को संभाला। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 170 रनों का टारगेट सेट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी और निकोलस पुरन ने काफी अच्छी पारी खेली। लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे जिस वज़ह से सनराइजर्स की टीम यह मैच 12 रनों से हार गई।


Cricket Scorecard

Advertisement