पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले केएल राहुल ने मैच के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। राहुल ने ये बताया है कि उन्हें टॉस से 5 मिनट पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि वो ये मैच खेलने वाले हैं वरना वो ये मान कर चल रहे थे कि वो इस मैच में पानी पिलाते दिखेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में पहली चॉइस श्रेयस अय्यर थे लेकिन पीठ में ऐंठन के कारण उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा जिसके बाद राहुल को टीम में शामिल किया गया। राहुल ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए शानदार कमबैक किया और अंत तक नाबाद रहते हुए 106 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले।
इस मैच के बाद केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की और बताया, "राहुल (द्रविड़) भाई ने टॉस से 5 मिनट पहले मुझे बताया कि मैं खेल रहा हूं। मैं अपने साथ कुछ भी नहीं लाया था, क्योंकि मैंने सोचा था कि मैं इस मैच में पानी ही पिलाऊंगा। मेरे करियर में मेरे साथ अजीब चीजें हुई हैं और ये भी उन्हीं चीजों में से एक थी।"