ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ अभ्यास मैच में केएल राहुल ने किया कमाल, ऐसी पारी खेल फॉर्म में की धमाकेदार व (Twitter)
1 दिसंबर। भारत के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने कमाल का परफॉर्मेंस कर पहली पारी में 544 रन बनाकर आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया इलेवन के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हैरी नील्सन ने शानदार शतक जमाकर भारतीय गेंदबाजों की काफी पिटाई की। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि आरून हार्डी ने भी 86 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई इलेवन के आखिरी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने से काफी देर तक रोके रखा।
इसके साथ - साथ भारतीय गेंदबाज खासकर मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अश्विन ने 2 विकेट और बाकी के गेंदबाजों ने एक - एक विकेट अपने खाते में डालने में सफल रहे।