Advertisement

3 भारतीय स्टार खिलाड़ी जो शायद नहीं होंगे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा, एक ने खेले हैं 80 टी20 इंटरनेशनल मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से शुरू होने वाला है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो आगामी वर्ल्ड कप में शायद भारतीय टीम का हिस्सा ना हो।

Advertisement
3 भारतीय स्टार खिलाड़ी जो शायद नहीं होंगे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा, एक ने खेले हैं 80 टी20 इंटरनेशनल
3 भारतीय स्टार खिलाड़ी जो शायद नहीं होंगे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा, एक ने खेले हैं 80 टी20 इंटरनेशनल (KL Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 09, 2024 • 03:39 PM

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 09, 2024 • 03:39 PM

हमारी लिस्ट में श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। श्रेयस को हाल ही में भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया था। वो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा भी थे। हालांकि अब उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

Trending

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर के लिए टी20 टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब टी20 टीम में विराट और रोहित की वापसी हो गई है। वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के आने के बाद उनकी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी। यही वजह है श्रेयस वर्ल्ड कप 2024 टी20 टीम का हिस्सा बनेंगे, ये कहना बेहद मुश्किल है।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Also Read: Live Score

दाएं हाथ के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल को एक बार फिर भारतीय चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। चहल ने भारत के लिए 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 96 विकेट झटके हैं। बीते समय में चहल ने लगातार ही आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद वह भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। चहल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में खेला था, इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 51 रन खर्चे थे जिसके बाद से उन्हें दोबारा टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में ये लगभग तय है कि अगर वो कुछ कमाल नहीं करते तो आगामी वर्ल्ड कप में भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी।

Advertisement


Advertisement