न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में विकेटकीपिंग/ओपनिंग करेगा यह खिलाड़ी, इसे नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह !
23 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच 24 जनवरी को होना है। टी-20 सीरीज के आगाज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पूरे टी-20 सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को
23 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच 24 जनवरी को होना है। टी-20 सीरीज के आगाज से पहले एकोच रवि शास्त्री ने बया दिया है। शास्त्री ने कहा कि पूरे टी-20 सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को नहीं बल्कि केएल राहुल को मिलेगी। इसका मतलब ये है कि ऋषभ पंत टी-20 सीरीज में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।
टी-20 सीरीज के आगाज से पहले ही कोहली ने ये संकेत दे दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बखुबी निभाई। इतना ही नहीं बल्लेबाजी से भी केएल राहुल ने अहम योगदान दिया।
Trending
जिसके कारण अब केएल राहुल ही भारतीय टीम के लिए दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में खेलना एक चुनौती बन गई है। विकेटकीपिंग के अलावा केएल राहुल टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुुए भी नजर आने वाले हैं।