knuckle ball history in cricket ()
19 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भुवनेश्वर कुमार ने (5/24) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया। भुवी ने जो 5 विकेट हासिल किए, उनमें से तीन खिलाड़ियों को नकल बॉल का इस्तेमाल कर आउट किया, जिसमें कप्तान जे पी ड्यूमिनी, जॉन जॉन स्मट्स, और क्रिस मॉरिस का नाम शामिल है। भुवनेश्वर पिछले एक साल से ज्यादा समय से नकल बॉल का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। आईपीएल 2017 में भी उन्होंने इस गेंद का खूब फायदा उठाया था।
टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है। ऐसे में नकल बॉल इस फॉर्मेट में गेंदबाजों का सबसे असरदार हथियार साबित होती है। आइए आपको बताते हैं क्या होती है नकल बॉल और इसका इतिहास।
क्या है 'नकल बॉल'


