Advertisement
Advertisement
Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने लिए 5 विकेट लेकिन इसके पीछे था सुरेश रैना का हाथ, जानिए खास वजह

18 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी- 20 में भले ही सुरेश रैना अपनी बल्लेबाजी से केवल 15 रन ही बना पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने गजब करते हुए एक शानदार कैच लपक लिया। लाइव स्कोर

Advertisement
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 18, 2018 • 11:17 PM

18 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी- 20 में भले ही सुरेश रैना अपनी बल्लेबाजी से केवल 15 रन ही बना पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने गजब करते हुए एक शानदार कैच लपक लिया। लाइव स्कोर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 18, 2018 • 11:17 PM

रैना ने साउथ अफ्रीकी कप्तान डुमिनी का भुवी की गेंद पर उलटा भागकर बेहद ही मुश्किल कैच लपकर कमाल कर दिया। डुमिनी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 3 रन बनाकर आउट हुए।

Trending

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

सुरेश रैना ने अपने टी- 20 इंटरनेशनल में अपना 35 कैच लपकर धमाल मचा दिया है। सभी जानते हैं कि रैना टी- 20 में जहां एक शानदार बल्लेबाज हैं तो वहीं फील्डर के तौर पर कमाल के हैं। सुरेश रैना भारत के तरफ से टी- 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय फील्डर हैं।

सुरेश रैना की फील्डिंग का करिश्मा ऐसा ही कि महान फील्डर रहे जोंटी रोड्स ने भी रैना को कमाल का फील्डर माना था।

भुवनेश्वर कुमार ने लिए 5 विकेट लेकिन इसके पीछे था सुरेश रैना का हाथ

भुवी ने पहले टी- 20 में 5 विकेट 25 रन देकर चटकाए हैं जो एक कमाल का रिकॉर्ड है। इस मैच में सुरेश रैना ने 3 कैच लपके जिसमें 2 कैच उन्होंने भुवी की गेंद पर लपकने का कमाल किया। 

भुवी ने क्रिस मॉरिस को आउट कर अपना पांचवां शिकार बनाया तो उस कैच को लपकने वाले सुरेश रैना ही थे। आपको बता दें कि जब युजवेंद्र चहल ने भी टी-20 इंटरनेशनल में अपना पांचवां विकेट लिया था तो उस मैच में भी रैना ने ही पांचवें विकेट के लिए कैच लपका था। 

यानि रैना की फील्डिंग जिस मैच में कमाल की रहती है उस मैच में गेंदबाज 5 विकेट लेता है।

Advertisement

Advertisement